Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh – Apply Online, Registration, Benefits and Eligibility

Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh Apply Online – विश्वकर्मा समुदाय में कुल मिलाकर 140 विभिन्न जातियों का समवेश है. विश्वकर्मा समुदाय के लोग अपना गुजारा करने के लिए शिल्पकला, हस्तकला जैसे काम करते है. विश्वकर्मा समुदाय का कार्य तो काफी बेहतरीन है लेकिन उनके कार्य को आगे बढ़ाने के लिए और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उनके पास पर्याप्त प्लेटफार्म नहीं है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की घोषणा की गयी है.

इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय की 140 जातियों के कारीगारों को आर्थिक मदत मिलने वाली है. इस योजना का उद्देश्य है विश्वकर्मा समुदाय के लोगो की कला को बढ़ावा देना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधर लाना. यह योजना केवल MP नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में रहने वाले विश्वकर्मा समुदाय के लोगो के लिए लॉन्च की गयी है. अगर आप मध्यप्रदेश MP के रहिवासी है तो आप भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh MP

योजना का नामVishwakarma Yojana
द्वारा लॉन्च किया गयाकेंद्र सरकार
राज्यमध्यप्रदेश
उद्देश्यछोटे कारीगरों को आर्थिक मदद
कितने रुपये मिलेंगे2-3 लाख
Vishwakarma Scheme स्टार्ट डेट15 अगस्त 2023
विभाग का नामविश्वकर्मा योजना कार्य मंत्रालय
वर्गसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटNA

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है ?

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना विश्वकर्मा समुदाय के लोगो की कला को बढ़ावा देने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधर लाने के लिए बनाई गयी है. इस योजना की तहत विश्वकर्मा समुदाय की 140 जातियों के लोगो की मदत की जाएगी. इस योजना की घोषणा 2023-24 के बजट के दौरान की गयी थी और इस योजना के लिए अभी केंद्रीय कैबिनेट द्वारा भी मंजूरी दी गयी है.

15 अगस्त 2023 को पंतप्रधान नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना की सार्वजनिक तौर पर घोषणा की गयी. पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा की इस योजना की मदत से विश्वकर्मा समाज के लोग शिल्पकला, हस्तकला सहित अन्य काम करते है उनको इस योजना के तहत 2 से 3 लाख रुपयोंका लोन दिया जायेगा और इस लोन का ब्याज दर सिर्फ 5% होगा. 2023-24 के बजट में इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपयों की राशि को मंजूरी दी गयी है जिससे 30 लाख से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकते है.

Vishwakarma Yojana MP

लोकसंख्या के हिसाब से अगर देखा जाए तो MP भी एक बहुत बड़ा राज्य है. MP राज्य में विश्वकर्मा समुदाय के कई लोग मजूद है, इसीलिए यह अंदाजा लगाया जा रहा है की PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के सबसे ज्यादा लाभार्थी MP राज्य से होंगे. योजना के लॉन्च होने से पहले MP राज्य में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को लेकर काफी चर्चाये हो रही है. लोग इस योजना का काफी इंतजार कर रहे है. आपको बता दे की यह योजना 17 सितंबर को लॉन्च होने वाली है. अगर आप MP राज्य के किसी भी गांव में रहते है तो आप pmvishwakarma.gov.in पर जा कर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट अभी लॉन्च नहीं की गयी है.

PM विश्वकर्मा योजना (मध्यप्रदेश) का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है विश्वकर्मा समुदाय के लोगो की कला को बढ़ावा देना. मध्यप्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यों में विश्वकर्मा समुदाय के लोगो निवास करते है और शिल्पकला, हस्तकला जैसे काम करते है. अब यह लोग इस योजना की सहायता से अपने काम को और ज्यादा बढ़ा सकते है और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है.

विश्वकर्मा योजना आने वाली 17 सितंबर को पुरे देश में लॉन्च की जाने वाली है. अगर आप मध्यप्रदेश में रहते है तो आप ऑनलाइन तरीके से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है. 17 सितंबर या फिर उससे पहले विश्वकर्मा योजना का आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया जायेगा जहा से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

विश्वकर्मा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना की मदत से महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में मौजूद विश्वकर्मा समुदाय के 140 अलग-अलग जातियों के लोगो को आर्थिक मदत मिलेगी.
  • इस योजना की मदत से विश्वकर्मा समुदाय के लोगो की कलाओ को प्रोत्साहन दिया जाएगा और उन्हें उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ मिलने के बाद विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का मौका मिलेगा.
  • इस योजना की मदत से विश्वकर्मा समुदाय में मौजूद बेरोजगारी काफी हद तक कम हो जाएगी और लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा.
  • इस योजना की सहायता से विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को अपने रोजाना काम से हट कर अपनी कला पर काम करने का मौका मिलेगा.

विश्वकर्मा योजना पात्रता

  • अगर आप विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपकी नागरिकता भारीय होनी चाहिए.
  • विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आवश्यक सभी दस्तावेज होने चाहिए जैसे, पैनकार्ड, आधारकार्ड, बैंक पासबुक, व्यवसाय के दस्तावेज, मोबाइल नंबर, राशनकार्ड आदि.
  • यह योजना विश्वकर्मा समुदाय के लिए बनाई गयी है जिसमे 140 विभिन्न जातीय शामिल है, अगर आप विश्वकर्मा समुदाय से है तो आप इस योजना के लिए पात्र होंगे.

विश्वकर्मा योजना मध्यप्रदेश दस्तावेज़

  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • पैन कार्ड की फोटोकॉपी
  • राशनकार्ड
  • अगर व्यवसाय है तो उसके दस्तावेज
  • Domicile Certificate
  • Caste Certificate
  • मोबाइल नंबर
  • Email Id
  • पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो

Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh Online Registration

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का आधिकारिक पोर्टल सरकार के द्वारा जारी किया गया है. इस लेख के अंत में PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दिया गया है, जिसके माध्यम से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन हो सकती है, इसलिए आपको आवेदन करने से पहले इस प्रक्रिया को समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की आवेदन प्रक्रिया देखने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे 👇

Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh Status

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का आधिकारिक पोर्टल केंद्र सरकार द्वारा उपस्थित किया गया है. इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है इसका विवरण भी प्रदान किया गया है, आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए “पंजीकरण प्रक्रिया” वाले बटन पर क्लिक करना होगा. आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की स्थिति जांचने के लिए भी इस पोर्टल पर एक “स्वतंत्र विकल्प” दिया गया है, जिसमें आपको अपना “आवेदन संख्या” डालना होगा और “स्थिति जांचें” पर क्लिक करना होगा. आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने प्रकट हो जाएगी.

Vishwakarma Yojana Official Website

PM विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट है https://pmvishwakarma.gov.in/ आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट को डायरेक्ट विजिट कर सकते है.

PM Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh Contact Detail

DesignationSecretary
DepartmentMSME Department
AddressMantralaya-Vallabh Bhawa, Bhopal, MP-462004
Contact No.0755-2708703
Email – IDpsmsme@mp.gov.in

PM Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh Helpline Number

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है और आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आ रही है तो आप 0755-2708703 इस नंबर पर सम्पर्क करके अपनी परेशानी दूर कर सकते है.

Important Links

Home pageclick here
Official websiteClick Here

28 thoughts on “Vishwakarma Yojana Madhya Pradesh – Apply Online, Registration, Benefits and Eligibility”

    • website par aapko sabhi state ke vishwakarma yojana helpline number diye gaye hai. aap jis state me rahte hai us state ke helpline number ke sath contact karke apni samsya ka nivaran kar sakte hai.

      Reply
  1. Sindhi samaj ko bhi kya vishkarma scem ka fayda milga kripya koi scheme ho to send kare aapki bahut badi.maherbani

    Reply
  2. Pingback: when will teva's generic tadalafil be available in pharmacies
  3. Respected sir,
    I have already registered in PM vishwakarma yojna on dated 2/7/24 at 2:22 pm.
    My application no. is MP/017/250694/11856864.
    My application form is successfully submitted. Still no response and no amount l received. Kindly help me out l am in great need of it. Kindly help me out respected sir, for which l shall be highly thankful to u. Waiting eagerly for ur responsr sir.

    Thanking u sir.

    Reply
  4. I have recently started a web site, the information you offer on this site has helped me greatly. Thanks for all of your time & work.

    Reply
  5. magnificent points altogether, you just gained a new reader. What would you recommend about your post that you made some days ago? Any positive?

    Reply

Leave a Comment